हरेला पर्व पर लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

0
62

हरेला पर्व पर लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

काशीपुर।आज उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला में लायंस क्लब काशीपुर सेवार्थ के द्वारा कुंडेश्वरी रोड स्थित क्लब अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें क्लब के पदाधिकारी के द्वारा आम, लीची आदि फलदार वृक्षों को रोपा गया।

प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक पौधा मां के नाम के संकल्प को पूरा करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में लायन हरि प्रकाश शर्मा क्लब अध्यक्ष, लायन मनमोहन सिंह क्लब सचिव, लायन अमित रस्तोगी क्लब कोषाध्यक्ष, लायन संजीव शर्मा प्रथम उपाध्यक्ष, लायन कपिल शर्मा क्लब डायरेक्टर, लायन पंकज मदान डायरेक्टर, लायन विदु शेखर शर्मा, लायन गौरव गोयल, डॉ. हितेश शर्मा, हरदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।