सीएम उत्तराखंड के द्वारा बाढ़ प्रभावित को राहत दी

0
69

खटीमा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 8 जुलाई 2024 को आई आपदा के अंतर्गत तहसील खटीमा में दिनांक 15 जुलाई 2024 तक बाढ़ प्रभावित 11922 परिवारों को ₹ 5000 प्रति प्रभावित परिवार के हिसाब से कुल 5,96,10,000( पांच करोड़ छियानब्बे लाख दस हजार रुपए ) दैविक आपदा के अंतर्गत अहैतुक सहायता के रूप में राहत धनराशि का वितरण किया गया एवं 3250 राशन कीटों का वितरण बाढ़ प्रभावित परिवार को किया गया है

लोगों ने मुख्यमंत्री  का शीघ्र एवं तीव्र कार्यवाही हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।