गदरपुर, 12 मई,2024- अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम ज्योति ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरनगर हेतु निर्मित गिरधरनगर पयेजल योजना से ग्राम बलरामनगर, गोपालनगर, सीतापुर, गिरधरनगर, बिशनपुर एवं कौशलपुर में पयेजल की आपूर्ति की जा रही है, ग्राम गिरधरनगर एवं ग्राम सीतापुर में पानी नहीं पहुँचने की समस्या के सम्बंध में जानकारी थी, जिसका निदान कर दिया गया है एवं पयेजल सुचारु रूप से हो रहा है।
ग्राम गिरधरनगर निवासी पायल द्वारा अवगत कराया गया पहले पानी कम आ रहा था पर अब पहले से बेहतर पानी आ रहा है।
———————————————-