रूद्रपुर 18 अप्रैल, 2024 जीपीएस लगे वाहनो एवं पीडीएमएस ऐप से लैस मतदान पार्टियां रूटचार्ट के अनुसार मतदेय स्थलों को हुई रवाना। मतदान पार्टियों के रवानगी के उपरांत सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार, व्यय प्रेक्षक टी शंकर व जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने मंडी परिसर में स्थापित जीपीएस व पीडीएमएस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान पार्टियों की लोकेशन जांची।
निरीक्षण के दौरान वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल पीडीएमएस शिप्रा पाण्डे ने बताया कि सभी मतदान पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों के मोबाईल मंे पीडीएमएस ऐप डाउनलोड करा दिये गये है। जिससे मतदान पार्टियां अपने मतदान बूथ पर पहुंचने के साथ ही मतदान दिवस पर मॉकपोल कराने, मतदान प्रारम्भ होने व प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना ऐप के माध्यम से एसएमएस कर सूचना देगें। उन्होने बताया कि मतदान पार्टियों को मतदेय स्थल तक लाने-लेजाने वाले वाहन में जीपीएस लगाया गया है जिससे वाहन के पूरे संचरण को कन्ट्रोल रूम में ट्रेक किया जाता है। जिस कार्य की प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने सराहना भी की।
———————————