हल्द्वानी। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड नैनीताल जनपद हल्द्वानी तहसील के देव नगर कॉलोनी अंबेडकर पार्क के पास भारतीय किसान संघ की एक आवश्यक बैठक प्रदेश संरक्षक श्रीमान डॉक्टर डी एन मिश्रा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इसमें प्रदेश के महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्रीमान नवनीत मिश्रा जी संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा हल्द्वानी नगर के संयोजक श्रीमान दिनेश मौर्य जी ग्राम प्रधान श्रीमान विनोद मौर्य जी श्रीमान रूप सिंह मौर्य श्रीमान अर्जुन मौर्या सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया साथ ही आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा के आम चुनाव में 100% राष्ट्रीय हित में मतदान करने का निर्णय लिया राष्ट्र विरोधी शब्दों को वोट के माध्यम से भ्रष्टाचार को वोट के माध्यम से आतंकवाद को वोट के माध्यम से टुकड़े-टुकड़े गैंग को वोट के माध्यम से करारा जवाब देने का निर्णय लिया पूरे राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया ताकि भविष्य में भारत दुनिया के अंदर एक पहचान बना सके भारत माता विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजमान हो फिर से सोने की चिड़िया कहलाए भारत यह भाव मन में रखकर भारतीय किसान संघ को मजबूत करने का संकल्प लिया इससे पहले संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा आज प्रातः 10:00 बजे हरिद्वार में विभाग प्रचारक श्रीमान चिरंजीवी की के निवास स्थान हल्द्वानी में कमला आवास पर उनके परिवार के लोगों 95 वर्षीय श्रीमान चिरंजीवी के पिता श्री के चरण स्पर्श करके राम-राम करने गए उनकी दो भतीजी मां के आसपास के लोगों से नमस्ते हुई सभी का हाल-चाल मालूम किया और श्रीमान चिरंजीवी की के पिता श्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना और दीर्घायु के कामना करके सभी को सादर नमस्कार किया।