भारतीय किसान संघ ने 100% राष्ट्र हित में मतदान करने का निर्णय लिया
हरिद्वार। भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद हरिद्वार नगर के सीतापुर में गणेश विहार में सलमान महिपाल सिंह राजपूत के पोते के जन्मदिन पर शुभकामना देने के लिए कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें निर्णय लिया गया क्या काम है 19 अप्रैल 2024 पहले चरण के मतदान में जो उत्तराखंड में और पश्चिम उत्तर प्रदेश के 8 जनपदों में भी 19 अप्रैल को ही मतदान होगा 100% राष्ट्र हित में मतदान करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा महिपाल राजपूत वीर सिंह राजपूत अनुराग राजपूत पंकज कुमार महिपाल सिंह राम, रवि कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने भारतीय किसानों को मजबूत करते हुए राष्ट्रीय हित में मतदान करने का संकल्प लिया किसान शक्ति जागेगी सारे समस्या भागेगी हर किसान हमारा नेता है देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेने भारत माता की जय भगवान बलराम की जय गंगा मैया की हलधर किसान की जय आदि जयकारा से आसमान गूंज उठा सभी ने कहा कि इस राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाएंगे और हम सबके लिए जरूरी है कि स्वंय के साथ दूसरों को भी राष्ट्रहित में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे लोगों से संपर्क करेंगे फोन से भी और व्यक्तिगत भी अगर यह समय हाथ से निकल गया तो फिर पता नहीं कितनी पीढ़ी बर्बाद हो जाएंगे कुछ को हम जागते हैं कुछ को आप जगाओ।