जय मां भारती संस्था के द्वारा कन्या के विवाह में एलईडी टीवी भेंट की

0
99

जय मां भारती संस्था के द्वारा कन्या के विवाह में एलईडी टीवी भेंट की

 

काशीपुर। जय मां भारती संस्था के द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के विवाह में उपहार स्वरूप एक भेंट दी जाती है राजेश कुमार मनावाला निवासी की पुत्री राखी के विवाह में 32 इंच की रियलमी की एलइडी कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग के रूप में उपहार स्वरूप दी।

 

जसोदा शर्मा सचिव जय मां भारती के द्वारा बताया गया कि इस विवाह समारोह में आर्थिक रूप से सहयोग करने वालों में मीनाक्षी चौहान (अनमोल फाउंडेशन), मुकेश चौहान (यश पब्लिक स्कूल) डॉ0 हितेश शर्मा , अनुज अग्रवाल, सुभाष चंद्र शर्मा (अध्यक्ष ब्राह्मण सभा समिति) गीता प्रजापति जिला अध्यक्ष जय मां भारती, जसोदा शर्मा सचिव जय मां भारती, विपिन शर्मा कमलापुरी ठाकुरद्वारा, अशोक कुमार, प्रकाश मुखर्जी कुंडेश्वरी, सुभाष शर्मा एलआईसी आदि लोगों ने अपना सहयोग देकर कन्या को आशीर्वाद व उसके उज्जवल भविष्य की कामना माता रानी से की।

इस विवाह समारोह में इस विवाह समारोह में गीता प्रजापति हेमलता मिंता रानी सुभाष शर्मा हरदीप शर्मा अशोक कुमार विपिन शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने विवाह समारोह में शामिल होकर कन्या को आशीर्वाद दिया।