क्षेत्र की जनता को मतदान के प्रति रैली निकाल कर जागरूक किया

0
35

रूद्रपुर 04 अप्रैल, 2024  जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह व नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार के निर्देशन में फौजी मटकोटा, दिनेशपुर, रूद्रपुर में कृषि विभाग एवं स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तथा रैली का आयोजन किया गया जहां क्षेत्र की जनता को मतदान के प्रति रैली निकाल कर जागरूक किया गया।

मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा द्वारा कृषकों से मतदान करने की अपील की गई। क्षेत्र के अन्य जनता को भी 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया तथा वोटर हेल्पलाईन 1950 के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। क्षेत्र में निवासरत दिव्यांगजन को भी सक्षम एप तथा दिव्यांग जन हेतु सुविधाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहायक नोडल स्वीप व्योमा जैन, पिंकेश तथा क्षेत्र के किसान व जनता उपस्थित थे।

——————————