रुद्रपुर 03 अप्रैल। बुधवार को ज़िला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) मनीष कुमार के निर्देशन में शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रूद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिस मॉल में वोटर कटआउट लगाए गए जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा रील्स प्रतियोगिता के संबंध में भी अवगत कराया गया तथा अवगत कराया गया कि इच्छुक मतदाता रील बना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इंस्टाग्राम पेज पर टेग करके रील प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं, प्रत्येक दिन प्रथम विजेता को 1000 का इनाम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 का इनाम दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्वीप टीम के जिला समाज अधिकारी अमन अनिरुद्ध, ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , पारस आदि उपस्थित थे।