वापस पर्यटन कार्यालय तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली
26 मार्च 2024
रुद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है ।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 28 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक विकास भवन से मुख्य बाजार होते हुए वापस पर्यटन कार्यालय तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा 30 मार्च को बौर जलाशय गूलरभोज में प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक मतदाता जागरुकता जल कीड़ा का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने चुनाव के पर्व में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की है।