ज़िला समाज कल्याण आधिकारी और व्योमा जैन ज़िला प्रोबेशन अधिकारी ने मार्केट में युवाओं को आगामी लोक सभा निर्वाचन के संबंध में जानकारी
रूद्रपुर। जिले में sveep कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मार्केट में ई रिक्शा ड्राइवर , zomato डिलीवरी बॉयज़ ,सेल्समैन , तथा मार्केट में युवाओं को आगामी लोक सभा निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी गई तथा उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत no voter to be left behind के चलते सभी को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मत डालने हेतु समझाया गया साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान अमन अनिरुद्ध ज़िला समाज कल्याण आधिकारी, व्योमा जैन ज़िला प्रोबेशन अधिकारी , पिंकेश , gis सेल , आदि उपस्थित रहे।