दिव्यांग बच्चों ने बाल गृह काशीपुर में एक दूसरे को रंग लगाकर मनाई होली
काशीपुर। आज दिनांक 22 मार्च 2024 को धार्मिक त्यौहार होली के उपलक्ष्य में अनमोल फाउंडेशन संस्था में दिव्यांग बच्चों एवं संस्था के विशेषज्ञों द्वारा जन जागरूकता के साथ-साथ बच्चों का बौद्धिक विकास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि आईजीएल काशीपुर के आरके शर्मा जी विशिष्ट अतिथि विक्रांत चौधरी,संस्था के चेयरमैनश्री रामसिंह जी , श्रीमती मीनाक्षी चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती हरनीत कौर सदस्य सीडब्ल्यूसी एवं सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा प्रदीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया , मंच संचालन भारती शर्मा ,काव्या द्वारा किया गया l आज आईजीएल कंपनी द्वारा सर मध्य से दिव्यांग बच्चों के लिए एक एलईडी और म्यूजिक सिस्टम प्रदान किया गया एवं कार्यक्रम के विषय में विशेष शिक्षिका पूनम एवं पारुल के द्वारा बताया lतत्पश्चात श्री सतीश कुमार चौहान द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं जनसमूह को डाउन सिंड्रोम के लक्षण पहचान एवं कारण निदान व परामर्श के बारे में एक-एक करके सभी को समझाया गया, अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की सलाह दी गई कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मीनाक्षी चौहान के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरुपमा समीर जी,निशा सिंह,मेघा, शिवांगी,आकंशा,आदि लोगों के साथ साथ दिव्यांगजन दिव्यांग बच्चों के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य जन् मौजूद रहे।