पिरामल फाउंडेशन की एक अच्छी पहल
गदरपुर। आज दिनांक 20 मार्च 2024 को पिरामल फाउंडेशन ओर महिला एवं बाल विकास परियोजना आकांशी ब्लॉक गदरपुर द्वारा सेक्टर सकेनिया स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर सही वज़न ओर लम्बाई एवं ऊंचाई के लिए तथा पोषण ट्रैकर पर सही ढंग से डाटा भरने का प्रक्षिक्षण दिया गया जीएमटी टूल स्टेडिओ मीटर,इंफेंटमिटर,साल्टर स्केल,वज़न मशीन पर सही जानकारी गांधी फ़ेलो निशा द्वारा दी गई प्रक्षिक्षण में 29 आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रतिभाग क्या इस अवसर पर सीडीपीओ बिना भंडारी,प्रोग्राम लीडर शुऐब अहमद,आकांशी फ़ेलो प्रेरणा रावत,सुपर वायसर नीमा बिष्ट,डाटा ऑपरेटर उपस्थित रहे।