बागेश्वर। भारतीय किसान संघ बागेश्वर सदस्यता के बाद पहली बार पहली ग्राम समिति का गठन बागेश्वर जनपद के बागेश्वर विकासखंड मास्टर चेतराम नायक का प्रयास फल फूल रहा है और जिसका परिणाम गांव तरमोली मैं ग्राम समिति का गठन हो गया इसमें विकासखंड के लिए प्रधान श्रीमान अमर सिंह जी और श्रीमान भगवान सिंह जी का नाम सुनिश्चित किया गया ग्राम समिति के अध्यक्ष के लिए श्रीमान रूप सिंह जी और ग्राम समिति के मंत्री के लिए श्रीमान राजेंद्र सिंह का नाम तय किया गया संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति और मास्टर चेतराम जी नायक ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई और संगठन का बीज बागेश्वर जनपद में ग्राम समिति का गठन करके बोया गया इस अवसर पर श्रीमान मास्टर चेतराम जी नायक ने कहा कि बागेश्वर जनपद में तीन विकासखंड है दिन में बागेश्वर जिनमें बागेश्वर कपकोट और गुरूड तीनों विकास खण्डो नई ग्राम समितियां का गठन करके विकासखंड और जिले के समिति का गठन किया जाएगा इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा जब तक किस जागरूक और संगठित नहीं होगा तब तक उसकी किसी भी समस्या का समाधान होने वाला नहीं इसलिए भारतीय किसान संघ ने कहां है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी हर किसान हमारा नेता है किसान किसान भाई-भाई राजनीति की पाटों खाई कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान चाहे जो मजबूरी हो राष्ट्रहित जरूरी हो देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन की मजबूरी लेंगे किसान अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ेगा किंतु उसे लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मिले ताकि किसान आत्महत्या के बारे में ना सोचे उसके बच्चे भी विकास की दिशा में आगे बढ़ सके उन्नति कर सकें इस अवसर पर आगामी लोकसभा का चुनाव में 100% मतदान करने का भी निर्णय लिया है क्योंकि लोकतंत्र का पर्व हम सबको है गर्व 18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और लंगड़ी लूल्ली सरकार नहीं पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे पैसा लेने लिया है।