बागेश्वर नगर मेरे संघ कार्यालय धोली नाग भवन नुमाइश खेत में विद्यार्थी कार्यकर्ता सुंदर मेहता जी से परिचय

0
49

बागेश्वर। भारती किसान संघ उत्तराखंड बागेश्वर जनपद के प्रवास का तीसरा दिन मास्टर चेतराम नायक जी के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने आज बागेश्वर नगर मेरे संघ कार्यालय धोली नाग भवन नुमाइश खेत में विद्यार्थी कार्यकर्ता सुंदर मेहता जी से परिचय हुआ जिला प्रचारक श्रीमान भरत जी प्रवास पर गए थे उनसे संपर्क नहीं हो सका उधर सरयू नदी और गोमती नदी के संगम मिश्रा और बागनाथ मंदिर बागेश्वर में दर्शन पूजा के बाद कटपुडिया छीना श्रीमान योगेश पांडे जी बंशीधर जोशी श्रीमान राजेश यादव जी श्रीमान साहब सिंह राठी श्रीमान आत्माराम मौर्य जी से संपर्क कर स्थापना दिवस पखवाड़ा बनाकर कार्यकर्ताओं से भारतीय किसान संघ के सदस्य बनने का आग्रह किया और संगठन को मजबूत करने संकल्प जिला किसान शक्ति जागे की सारी समस्या भागेगी लाभकारी मूल्य लागत के आधार पर किसानों को मिलेगा तो किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी और किसान आत्महत्या के बारे में नहीं सोचेगा साथ ही गाय आधार जैविक खेती के द्वारा समाज को शुद्ध खाद्यान्न सब्जी शुद्ध चारा मिलेगा हर व्यक्ति रोग मुक्त होगा जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव ही किसान संघ का लक्ष्य है।