आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण

0
28

*क्षेत्र 03 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर*

आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर, बाजपुर टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी ,खाईखेड़ा बहल्ला नदी के किनारे चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 03भट्टीयो को मौके पर नष्ट कर 240 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 8000 kg लहन मौके से नष्ट किया। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।