बागेश्वर। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड बागेश्वर जिले के एक सप्ताह के प्रवास पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा मास्टर हेतराम दयाल जी जो मूलत हरिद्वार जनपद के दुधाला दयाल उर्फ टाटवाला के रहने वाले हैं जो बागेश्वर जिले के तरमोली प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं जो 31 मार्च 2024 को अवकाश प्राप्त करने जा रहे हैं उनके साथ प्रवास पर गांव तरमोली में भारतीय किसान संघ की स्थापना दिवस पखवाड़ा बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही तरमोली के ग्राम प्रधान अमर सिंह जी का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग मिला श्रीमान लछमसिह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई उसके बाद सभी लोग पैदल ही अंशों गांव में पाल सिंह असवाल की दुकान पर पहुंचे और भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस पखवाड़ा कृषकों के देवता भगवान बलराम जी के चित्र और परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके चित्र पर पुष्पांजलि और माला डालकर विधि विधान से पूजन करके मनाया गया लोगों का कहना है की बागेश्वर जनपद एक तरफ अल्मोड़ा है और दूसरी तरफ पिथौरागढ़ जनपद बागेश्वर जनपद उत्तराखंड में सबसे ऊंचाई पर बताया जा रहा है यहां तक पहुंचाने के लिए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि इसके लिए श्रीमद् भागवत गीता की है भूमिका है उसको पढ़कर के आत्मविश्वास का निर्माण हो रहा है और सामाजिक व्यक्तियों से बराबर संपर्क हो रहा है मन में उत्साह और सफलता की ऊंचाई को छुआ जा रहा है उत्तराखंड के सभी जनपद में सदस्यता का कार्य हो जाएगा ऐसा विश्वास है इस अवसर पर गोविंदी देवी आनंदी देवी कविता देवी श्रीमान ईश्वर सिंह प्रताप सिंह मोहन सिंह श्रीमान पान सिंह असवाल श्री राम जी सुंदर राम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे किसानों ने सरकार से फसल की बंदरों जंगली सुअरों और गीदड जैसे जंगली पशु फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं क्योंकि किसान पहले से ही वर्षा के ऊपर निर्भर है जो थोड़ी बहुत फसल होती है उसे जंगली पशु नष्ट कर देते हैं तो किस के हाथ सिर्फ निराशा ही लगती है या आत्महत्या सरकार से शीघ्र जंगली पशुओं के नियंत्रण की मांग की है।