सदस्यता और स्थापना दिवस कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई एक सप्ताह के दौरान सदस्यता ग्राम समिति का गठन किया

0
32

बागेश्वर। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड बागेश्वर जनपद के एक सप्ताह के प्रवास पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने मास्टर चेतराम सिंह दयाल के सहयोग से बागेश्वर विकासखंड गांव काफली गैर गांव अंशों और गांवतरमोली में आज रात्रि में ही पहली बार जनसंपर्क किया जिसमें सदस्यता और स्थापना दिवस कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई एक सप्ताह के दौरान सदस्यता ग्राम समिति का गठन किया जाएगा बागेश्वर जनपद में तीन विकास खंड आते हैं कपकोट तथा दूसरा विकासखंड गरुड़ और तीसरा विकासखंड बागेश्वर तीन ही तहसील है धीरे-धीरे तीनों विकासखंडों में जन-संपर्क सदस्यता और ग्राम समिति का गठन के बाद विकासखंड और जिले की समिति का गठन किया जाएगा काफली गैर में श्रीमान मास्टर योगेश कुमार सैनी और अंशो में श्रीमान पान सिंह असवाल के माध्यम से संगठन को मजबूत किया जाएगा और किसने की समस्याओं का समाधान संगठन के माध्यम से संघर्ष के माध्यम से आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा जब तक किसान संगठित नहीं होगा उसकी इस किसी समस्या का समाधान नहीं होने वाला जिस जाति में मेल रहा सुख से रहती आई जिसकी लाठी भैंस उसी की दुनिया कहती आई किसान संख्या में सबसे ज्यादा 80% मेहनत उसकी सबसे ज्यादा 80% सुबह 4:00 बजे खेत में जाएगा और रात्रि के 10:00 बजे घर आएगा बाकी सब लोग 8 घंटे ड्यूटी करते हैं और 16 घंटे आराम करते हैं किंतु किसान 16 घंटे काम करता है खेत में और 8 घंटे आराम करता है फिर भी संगठित न होने के कारण पिछड़ा हुआ भी सबसे ज्यादा है और जब तक किस को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य प्राप्त नहीं होगा तब तक किसानों का भला होने वाला नहीं श्रीमान ललित कुमार श्रीमान मास्टर चेतराम दयाल जी श्रीमान मास्टर योगेश सैनी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किया।