डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को एनआईसी में निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन

0
32

डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को एनआईसी में निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन

रुद्रपुर 11 मार्च,2024- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्वाध एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एनआईसी में निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन हुआ।

प्रथम रेंडमाईजेशन से कार्मिकों की निर्वाचन में तैनाती हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में तैनात सभी कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश भेजने के निर्देश नोडल अधिकारी कार्मिक को दिये।

रेंडमाईजेशन में नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रीति जोशी, शिवानी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद थे।

———————————-