रायपुर और नादेही में सदस्यता के बाद ग्राम समिति का गठन स्थापना दिवस पखवाड़ा

0
37

भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर जयपुर तहसील के गांव रायपुर और नादेही मे सदस्यता के बाद ग्राम समिति का गठन स्थापना दिवस पखवाड़ा 4 मार्च 1979 धूमधाम से विधि विधान के साथ कृषकों के देवता भगवान बलराम जी के और परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया जयपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रीमान ब्रह्मानंद प्रधान जी के नेतृत्व में संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा श्रीमान राधे श्याम जी पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर श्रीमान विक्की कुमार ने सदस्यता और जनसंपर्क करके भारतीय किसान संघ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया इस मौके पर नादेही गांव में श्रीमान कमल सिंह श्रीमान वीरेंद्र सिंह श्रीमान खूब सिंह सिरमौर महेश सिंह और रायपुर गांव में श्रीमान वीरेंद्र सिंह श्रीमान मुकेश कुमार श्रीमान विनीत चौहान श्रीमान लोकेंद्र सिंह डॉक्टर रामपाल सिंह आदि की उपस्थिति में भारतीय किसान संघ के ग्राम समिति का गठन किया गया इस मौके पर भारतीय किसान संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा जब तक किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य प्राप्त नहीं होगा तब तक किसानों की आत्महत्या बंद नहीं होगी भारतीय किसान संघ ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए एक लाख गांव में ग्राम समिति का गठन करके 5 करोड़ सदस्य बनाने का संकल्प लिया है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय हलधर किसान की जय गौ हमारी माता है देश धर्म का नाता है गौ माता को जीने दो दूध की नदिया बहन दो गौ माता के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो की जयकारों से आसमान गूंज उठा।