उत्तराखंड में बीजेपी ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ औपचारिक ऐलान का। फिलहाल जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उससे साफ है कि बीजेपी ने त्रिवेंद्र रावत को हरिद्वार से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बीते कुछ दिनों से हरिद्वार में सक्रिय भी दिख रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत देहरादून की डोईवाला सीट से पूर्व विधायक रहे हैं और ये सीट हरिद्वार लोकसभा का ही हिस्सा है। ऐसे में त्रिवेंद्र को टिकट दिए जाने के पूरे पूरे संकेत हैं। हालांकि बीजेपी में जब तक औपचारिक ऐलान नहीं हो जाता तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है इसके बावजूद त्रिवेंद्र की बॉडी लैंग्वेज और उनकी राजनीतिक सक्रियता बताती है कि पार्टी की ओर से उन्हें इशारा किया जा चुका है।