प्रशासन के आदेश की अवेहलना करता रियल एस्टेट आनन्दम् सोसाइटीज का बिल्डर -मनोज डोबरियाल
काशीपुर। काशीपुर स्थित वार्ड नंबर 3 में राजस्व 13 फीट की गूल को किस प्रकार से 4 फिट के नाले में कन्वर्ट करके बिल्डर के द्वारा उस पर अतिक्रमण कर अपने कैंपस के अंदर बंद कर लिया इसमें आने वाले कॉलोनी के पानी को किस प्रकार से रोक कर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दिया गया है। वर्षा ऋतु में वार्ड नम्बर-3 में बने लगभग सभी मकान व रास्ते पानी में डूब जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को व उनके अभिवावकों को आने-जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बिल्डर की मनमानी इस हद तक बढ़ चुकी है कि उसने आनंदम् सोसाइटीज के बाहर 13 फिट के गूल के उपर ही कई सारी दुकानें बना दी गई है। पिछले करीब 6 माह पूर्व इस पर विवाद हुआ था और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर और उप जिलाधिकारी काशीपुर के द्वारा इस नाले को खुलवाने के आदेश दिए गए थे परंतु बिल्डर की मनमानी के चलते अभी तक इस नाले की चौड़ाई करण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। और चार फिट चौड़ाई में एक नाले की जगह छोड़कर बाउन्ड्री दीवार खड़ी करके 13 फिट के गूल अवरूद्ध कर दिया है।
जब इस मामले पर मनोज डोबरियाल, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी से बात की गई तो उन्होंने मौके पर कॉलोनी वालों की समस्याओं को सुना और जाकर नाले का निरीक्षण कर इसको अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन व नगर निगम से बात करके समस्या का निराकरण के लिए व्यवस्था करने और अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
मेन रोड पर ईट और बड़े बड़े बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा हैं प्रशासन व नगर निगम की कार्य प्रणाली पर कलोनीवासी सवाल खड़े कर रहे हैं।