सुनील फुलारा रामनगर। वादी सुभाष चन्द्र पुत्र शिवराज सरन नि0 चाहरवीर गोगा मन्दिर पैठपडाव रामनगर की तहरीर बाबत दि0 6/7.03.24 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा जाहर वीर गोगा मन्दिर पैठपड़ाव रामनगर के शटर का लाक तोड़कर मन्दिर के अन्दर रखे टीन का रखा दान पात्र चोरी कर ले जाने जिसमे करीब हजार से 1200 रू0 होने की दाखिल की जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 78/24 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसके सफल अनावरण हेतु थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा उक्त चोरी से सम्बन्धित अभि0 प्रियांशु ठाकुर पुत्र तेज पाल निवासी कानिया रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष को चोरी किए गए दान पात्र व उसके अन्दर रखे कुल 868 रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।