उप ज्योतिर्लिंग मोटेश्वर भीमशंकर कावड़ मेले में RSS के स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा व्यवस्था
काशीपुर उधम सिंह नगर 8 मार्च 2024।उप ज्योतिर्लिंग मोटेश्वर भीम शंकर महादेव मंदिर चैती मेला परिसर काशीपुर में स्थित है यहां पर हर वर्ष एक ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज से कई प्रदेशों से कावड़वाले गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करके पहुंचते हैं यहां हर वर्ष लाखों कावड़यों के द्वार भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया जाता है।
इस वर्ष rss के द्वारा एक विशेष योजना के अंतर्गत मंदिर परिसर मे स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा व्यवस्था के अंतर्गत कार्य किया गया।