सुनील फुलारा नैनीताल। नैनीताल के धानाचूली बाजार में ग्रामीणों को अखरोट और आड़ू के पौधे निशुल्क भेंट किए गए. यहां कार्यक्रम संचालन में आयुर्वेद विभाग की सुश्री अनामिका व स्टाफ श्री विकेश,श्री विक्रम ने सहयोग किया. स्थानीय जनप्रतिनिधि सुश्री हंसा लोधीयाल, श्री दान सिंह लोधीयाल ने मौजूद रहकर सहयोग किया.
इसी दिन अल्मोड़ा जिले के चौड़ा, आनुली में अखरोट और सेब के पौधे भेंट किए. यहां माध्यमिक विद्यालय के श्री प्रकाश चंद्र तिवारी की सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे. छात्रों और अभिभावकों को पौधे निशुल्क दिए गए. यहां कैड़ा गाँव माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत श्री मनोज पंत ने हल्द्वानी से अपने वाहन में पौधे ले जाकर सहयोग किया. ये पूर्व में भी कई बार मेरे मिशन में साथ रहकर सहयोग कर चुके हैं।