भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के हरिद्वार नगर के भीमगोडा स्थित संत मंडल आश्रम में और लक्सर तहसील के गांव ओसपुर नया और ओसपुर पुराना और खानपुर विकासखंड के कलसिया गांव में अपना 45 वा स्थापना दिवस अर्थात 4 मार्च 1979 स्थापना दिवस पखवाड़ा मनाया गया जिसमें संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आजाद सिंह के साथ संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मास्टर नकली राम जी मास्टर बनारसी दास राकेश चौधरी वीर सैन मानव जिला सह कार्यवाह श्रीमान संजय कुमार जी राहुल कुमार जी गिरवर सिंह सत्यवीर सिंह शेठपाल सिंह विजेंद्र सिंह सत्यपाल सिंह सेवाराम योगेंद्र चंद्र किरण राजवीर सिंह अरविंद चौहान सुनील चौहान कार्तिक अनुज कुमार मोनू कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि भारतीय किसान संघ कभी भी हिंसक आंदोलन को समर्थन नहीं करता उन्होंने एम एसपी को किसान विरोधी करार दिया उन्होंने किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य की जोरदार वकालत की और कहां कि भारतीय किसान संघ स्थापना दिवस से ही किसानों को फसल का लाभकारी लागत मूल्य के आधार पर अनुशासन के दायरे में रहकर शांतिपूर्वक अपना आंदोलन करता है आज तक भारतीय किसान संघ के आंदोलन में कभी अनुशासनहीनता सरकारी वाहनों की तोड़फोड़ किसी के साथ मारपीट किसी ने नहीं सुनी होगी किसान कभी हिंसक हो ही नहीं सकता सिर्फ राजनीतिक पतरेबाज ही हिंसा का सहारा लेते हैं।
भारतीय किसान संघ किसान सम्मन निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी करने कृषि आदानो पर जीएसटी समाप्त करने और जीएम बीज जी एम सरसों कपास आदि की मान्यता रद्द करने किसानों को बीज का अधिकार सुरक्षित करने आदि मुद्दों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करता रहता है संगठन को मजबूत करने के लिए 3 साल में एक बार सदस्यता जो प्रति व्यक्ति मात्र ₹10 कम से कम 50 सदस्य बनने के बाद ग्राम समिति का गठन एक विकासखंड के कम से कम 10 गांव में ग्राम समिति का गठन होने पर विकासखंड की स्थाई समिति गठित होगी जनपद के आधे से ज्यादा विकास करो का गठन होने पर जिले की समिति गठित होगी यही बात प्रांत की समिति के लिए आधे से ज्यादा जनपदों को गठन होने के बाद प्रांत की समिति का गठन होता है इसके बाद अखिल भारतीय समिति का गठन होता है।
जिसको लेकर भारतीय किसान संघ निर्णय लिया है कि हम भारत के एक लाख से अधिक गांव में ग्राम समिति का गठन करेंगे और 5 करोड़ किसानों को सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत करेंगे भारतीय किसान संघ की स्थापना दिवस में कृषि देवता भगवान श्री बलराम जी और भारतीय किसान संघ के संस्थापक परम पूज्य दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करके मनाया जाता है उसे दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय हर किसान हमारा नेता है किसान संघ ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी।