केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड राज्य के लिए वर्ष 2024- 25 के लिए प्रस्तुत किए गए 89230 करोड रुपए के बजट को समग्र समावेशी संतुलित और विकासोन्मुखी बजट बताया।
श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्ग निर्देशन में चलकर गरीब युवा महिला और किसान को समर्पित करते हुए 89230 करोड रुपए का बजट पेश किया है साथ ही श्री भट्ट ने कहा कि यह बजट उत्तराखंड के चौहमुखी विकास महिला बाल कल्याण और किसानों को समर्पित है गरीब कल्याण, युवा कल्याण, अन्नदाता, नारी शक्ति, को फोकस करते हुए बजट पेश किया है जो कि उत्तराखंड के समावेशी विकास के लिए बेहद विकासोन्मुखी है।