खबर लगाने पर बौखलाए वन विभाग के ठेकेदार ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी
काशीपुर। काशीपुर भीम नगर क्षेत्र में बज्जर पट्टी में चौबे जी की बगिया के नाम से लगभग आम लीची कटहल के 61 वृक्ष है।अशोक कुमार और सुमित कुमार चतुर्वेदी के द्वारा 15 पेड़ों को काटने के लिए उद्यान विभाग से अनुमति ली गई है जिसमें वर्तमान में कटान चल रहा है अगर जानकारो की माने तो 15 पेड़ की अनुमति पर पूरा बाग बगीचे को काटने का षड्यंत्र बन चुका है।
जब इस खबर का प्रकाशन सूर्यवंशी एक्सप्रेस के हरदीप शर्मा के द्वारा किया गया तो नजीमुद्दीन और उसके साथी इशरत अली ठेकेदार के द्वारा वन विभाग काशीपुर कार्यालय में हरदीप शर्मा को जान से मारने और झूठे केस में फसने तथा एक्सीडेंट कराने की धमकी दी गई।
हरदीप शर्मा के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को पत्र भेजकर उपरोक्त शिकायत की गई है।