स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम रुद्रपुर द्वारा, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु RWA कौशल्या एन्क्लेव फेज-2 , रुद्रपुर में रैली

0
216

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम रुद्रपुर द्वारा, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु RWA कौशल्या एन्क्लेव फेज-2 , रुद्रपुर में रैली , स्लोगन नुक्कड़ नाटक , पोस्टर, बैनर के माध्यम से नागरिकों को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कालोनी की महिलाएं,पुरुष सहित सहायक नगर आयुक्त , सिटी मिशन मैनेजर , कर निरीक्षिक , एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।