बनभूलपुरा हिंसा के मामले में पुलिस ने आज 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया

0
142

बनभूलपुरा हिंसा के मामले में पुलिस ने आज 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया

हल्द्वानी। हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने आज 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज इसका खुलासा किया।

 

आज पकड़े गए उपद्रवियों में तस्लीम कुरैशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद), वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला०नं0-18, वार्ड नं0-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, (नामजद), मौ० शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला0नं0-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद हुए।