जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में नगर आयुक्त महोदय नगर निगम काशीपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को श्री यशवीर सिंह राठी सहायक नगर आयुक्त ,श्री डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ,अब्दुल सलीम स्वास्थ्य लिपिक, धनवीर सिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर, विक्रांत यादव, श्री जगदीश सिंह सैनी कर एवं राजस्व निरीक्षक ,द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रूप से अतिक्रमण तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले उपभोक्ता एवं प्रतिष्ठा स्वामियों तथा ठेला एवं फड़ व्यवसायको द्वारा शुल्क वसूली हेतु गजट नोटिफिकेशन के अनुसार शुल्क जमा करने बाबत जगह-जगह छापेमारी की तथा तहबाजारी वसूली करता द्वारा जमा की गई तहबाजारी शुल्क जमा रशीदो की 15 स्थान परजांच की गई। छापेमारी के दौरान 8 चालान करते हुए₹5500 तथा 3 किलो 200 ग्राम पॉलिथीन जब तक की गई इसके अतिरिक्त अभियान में सभी को प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग न करने तथा नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग करने हेतु अवगत कराया गया।