जिले के शाखा प्रबंधकों की मासिक सहवर्गीय बैठक संपन्न

0
31

जिले के शाखा प्रबंधकों की मासिक सहवर्गीय बैठक संपन्न

आज ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के जिले भर की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की मासिक सहवर्गीय बैठक विकास भवन रुद्रपुर के सभागार में बैंक के प्रशासक / मुख्य विकास अधिकारी ऊधम सिंह नगर श्री मनीष कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रशासक महोदय द्वारा बैंक निक्षेप में 31-03-2023 के सापेक्ष कमी वाले शाखा प्रबंधकों को वित्त वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके साथ बैंक के 31-03-2023 के एनपीए की वसूली में प्रगति की समीक्षा की और वसूली के अभियान को तेज करते हुए 31 मार्च 2024 तक वसूली करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बैंक के एनपीए में मार्च में किसी प्रकार की वृद्धि न हो । प्रशासक महोदय द्वारा बैंक के व्यवसाय में वृद्धि हेतु शाखाओं को वित्त वर्ष में आवंटित ऋण वितरण के लक्ष्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया । बैंक की हानि वाली शाखाओं के प्रबंधकों को हानि समाप्त कर लाभ में लाने हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर उसे वास्तविकता के धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए । इस अवसर पर बैंक के सचिव महाप्रबंधक श्री एस एस नपल्च्याल , उपमहाप्रबंधक श्री चरण सिंह , कविता गोदियाल, हरी सिंह यादव एवम् बैंक की सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहे ।