हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के कर्फ्यू को लेकर जारी किए गए आदेश के अनुसार गुरुवार को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में 9:00 बजे से 11:00 तक कर्फ्यू में छूट दी गई, गौजजाली, रेलव बाजार, एफ सी आई गोदाम क्षेत्र में प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक छूट दी गयी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आवश्यक सामान की खरीदारी की। साथ ही प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के अलावा हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की है और बोर्ड परीक्षाओं एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड को मान्य किया गया।