रच गया इतिहास यूसीसी बिल विधानसभा में पास

0
38

रच गया इतिहास यूसीसी बिल विधानसभा में पास

देहरादून | उत्तराखंड में आज इतिहास रच दिया। विधानसभा में चर्चा के बाद आज समान नागरिक संहिता का बिल पास हो गया। दिनभर विधानसभा में बिल को लेकर चर्चा हुई वहीं, इसके बाद सीएम का संबोधन हुआ। शाम को यूसीसी बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया।

LEAVE A REPLY