सक्षम उत्तराखंड के बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ की ऑनलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत जी की अध्यक्षता में संपन्न

0
91

*सक्षम उत्तराखंड बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ की ऑनलाइन मीटिंग हुई संपन्न*

*जिला प्रमुखों को सौंपे गए दायित्व*

दिनांक 5 फरवरी 2024 को सक्षम उत्तराखंड के बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ की ऑनलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक का शुभारंभ प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा द्वारा संगठना का सूत्र पढ़कर किया गया।

 

बैठक में सक्षम उत्तराखंड के बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख सतीश चौहान जी के द्वारा सुझाए गए नामों पर सर्वसम्मति से ओम ध्वनि के साथ सहमति व्यक्ति की गयी। एवं सभी कार्यकर्ताओं को बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख सतीश चौहान जी द्वारा प्रमुखों के कर्तव्यों को विस्तार से बताया गया।

जिसमें पवन धीमान हरिद्वार, पारस बोरा उधम सिंह नगर, विकास सक्सेना चंपावत, मीनाक्षी डोभाल देहरादून, धर्मेंद्र विश्वकर्मा उत्तरकाशी, बृजमोहन नेगी चमोली, भुवन चंद्र भट्ट अल्मोड़ा, राजेंद्र सिंह नेगी रुद्रप्रयाग, प्रीता लिंगवाल पौड़ी, जगदीश बडोनी टिहरी गढ़वाल से, को संबंधित जिले का बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया।

इस दौरान प्रांत सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी द्वारा सभी के समक्ष आयाम एवं प्रकोष्ठ के दायित्व पर शीघ्र अति शीघ्र मनोनीत करने हेतु आह्वान किया उन्होंने दायित्व धारी को उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए सभी को बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर उपस्थित प्रांत दायित्व धारी भुवन गुणवंत जी, अनिल मिश्रा जी, निरुपमा सूद जी, मानवेंद्र सती जी,प्राची बहुगुणा जी, रंजना जोशी जी, प्रियंका जी एवं जिले से ममता रावत जी, सुमन जी आदि द्वारा सभी नवनियुक्त दायित्व धारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उनसे आशा की गई कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। नवनियुक्त सभी दायित्वधारियों ने उपस्थित कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया और आस्वस्थ किया कि वे सभी सक्षम उत्तराखंड के साथ मिलकर दिव्यांगों के हितार्थ कार्य करने के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। बैठक का समापन सतीश चौहान जी द्वारा कल्याण मंत्र पढ़कर किया गया।

LEAVE A REPLY