आस्था एक्सप्रेस के नाम से अयोध्या राम लला दर्शनार्थ हजारों की संख्या में संघ परिवार अयोध्या पहुंचे

0
69

आस्था एक्सप्रेस के नाम से अयोध्या राम लला दर्शनार्थ हजारों की संख्या में संघ परिवार अयोध्या पहुंचे

पश्चिम उत्तर मध्य क्षेत्र अर्थात मेरठ क्षेत्र के प्रांत उत्तराखंड से हजारों की संख्या में 29 जनवरी 20 24 को उपरांत 3:35 पर हरिद्वार से आस्था एक्सप्रेस के नाम से अयोध्या राम लला दर्शनार्थ हजारों की संख्या में संघ परिवार से जुड़े कार्यकर्ता 30 जनवरी को 5:00 बजे अयोध्या पहुंचे यात्रा को सुगम बनाने के लिए संघ परिवार के स्वयंसेवक और अधिकारी तथा प्रशासन के अधिकारीयों ने जो व्यवस्था की वह सराहनीय है इसके लिए भारतीय किसान संघ सभी का आभार व्यक्त करता है क्योंकि सुगमता पूर्वक अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने पहुंचे वहां उन्होंने भारत माता की जय भगवान राम चन्द्र जी की जय सीतामाता की जय वंदे मातरम के जयकारो से आसमान गूंज उठा मुख्य रूप से विहिप के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान अजय जी सभी जिला प्रचारक सभी जिला संघचालक सभी विस्तारक व्यवस्था बनाने में लग रहे सहजइलआ कार्य वाह संजय जी जिला प्रचारक नितिन चौहान जी ऋषिकेश सौरव जोशी काशीपुर सभी को हार्दिक बधाई स्वागत अभिनंदन शुभ कामनाएं ट्रेन में भोजन कंबल चादर तकिया तीर्थ क्षेत्र पुरम अयोध्या में व्यवस्था में लगे हुए सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं स्वागत अभिनंदन बधाई आवास में रजाई गद्दे बिछाकर सोना है।

ठंड का कोई मतलब नहीं था समय से भारतीय किसान उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुधीर कुमार लक्सर जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह वर्मा जी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं स्वागत अभिनंदन बधाई दी है सभी की दीर्घायु की कामना परम पिता परमेश्वर से की है।

LEAVE A REPLY