सटटे का शतिर अभियुक्त सटटा लगाता गिरफतार
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिहं नगर महोदय के द्वारा जिला स्तर पर अवैध शराब / सटटे की रोकथाम, इससें जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर एंव क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य करतें हुये चौकी इंचार्ज कटोराताल उ0नि0 श्री विपुल जोशी एंव अ0उ0नि0 श्री प्रकाश बोरा के द्वारा मय पुलिस टीम के आज दिनांक 26.01.2024 को अभियुक्त नदीम को सटटे की खाईबाड़ी करते समय गिरफतार किया गया । फर्द्व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्व मु0एफआईआर नम्बर 36/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बरामदा माल का विवरण
1- धनराशि 25,500/ रूपये बरामद
2- एक मोबाइल फोन
3- सटटा पर्ची
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण
नदीम पुत्र श्री इमरान निवसी मझरा लक्ष्मीपुर पटटी थाना काशीपुर उ0सि0नगर।
पुलिस टीम का नाम
1- श्री मनोज रतूडी प्रभारी निरीक्षक
2- व0उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा
3- उ0नि0 श्री विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल
4- अ0उ0नि0 श्री प्रकाश बोरा
5- का0 प्रेम सिंह कनवाल
6- का0 गिरीश मठपाल
7- का0 दीवान तोमक्याल