शनि मंदिर गिरीताल पर मातृशक्ति के द्वारा श्री सुंदरकांड के पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया।
काशीपुर। अयोध्या में हो रहा है प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जग-जग मंदिर मंदिर आज पूरे दिन आयोजन चलती रहे। गिरीताल स्थित शनि मंदिर पर मातृशक्ति के द्वारा श्री सुंदरकांड का आयोजन किया गया भजन संध्या में महिलाओं ने राम जी के नाम पर ठुमके लगाए।भजन कीर्तन से भक्तिमय राम रस से मंदिर परिसर गूंज उठा साथ ही महिलाओं ने भंडारे का आयोजन किया दीपों से मंदिर को इस प्रकार सजाया गया कि मानो महा दीपावली का पर्व आज ही है सड़कों को भी अपने दीपों को सजाया गया इस प्रकार का विशेष आयोजन देखकर भक्तों में एक विशेष प्रकार का उत्साह दिखाई दिया।