काशीपुर क्षेत्र में आज एक “विराट आह्वान यात्रा” का आयोजन

0
74

काशीपुर क्षेत्र में आज एक “विराट आह्वान यात्रा” का आयोजन

काशीपुर। 22 जनबरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को सफल करने के उद्देश्य से, काशीपुर क्षेत्र की एक “विराट आह्वान यात्रा 18 जनबरी को 1 बजे से श्री रामलीला मैदान से” प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान पर ही संपन्न होगी। तत्पश्चात् काशी आरती की टीम द्वारा आरती व साथ ही भोजन भंडारे का आयोजन रहेगा।*

*अपने समाज की विराट जन आह्वान यात्रा हेतु सभी महिलाओं / पुरुषों से निवेदन है कि कल अधिक से अधिक संख्या में 1 बजे से 3 घंटे का समय देकर इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करें।*

🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🏻

LEAVE A REPLY