जसपुर के गांव तीर्थ नगर भोगपुर डाम में भारत माता पूजन

0
49

जसपुर। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर जनपद के विकासखंड जसपुर के गांव तीर्थ नगर भोगपुर डाम में भारत माता पूजन 26 जनवरी विधि विधान से पूजन किया गया पुष्पों से पूजन किया गया अखंड भारत का मानचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया गया इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा जयपुर विकासखंड मंत्री मास्टर राकेश राय जी महेश राय केदार चौधरी सुनील राय हरकेश कुमार श्रीमती पानमती देवी श्रीमती उषा देवी श्रीमती उर्मिला देवी श्रीमती प्रतिक्षा देवी सहित अन्य लोग भी शामिल थे इस दौरान भारत माता की जय भगवान बलराम की जय गौ माता की जय के जयकारों से आसमान गूंज उठा

LEAVE A REPLY