नई दिल्ली। सीएम धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण सड़क एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत अवशेष ₹367.69 करोड़ की प्रतिपूर्ति शीघ्र राज्य सरकार को किये जाने, प्रस्तावित ऋषिकेश बाईपास परियोजना को अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया। बिहारीगढ़ से रोशनाबाद तक के राज्य मार्ग एवं काठगोदाम से पंचेश्वर तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने एवं बिंदाल व रिस्पना नदियों के ऊपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को एनएच-07 के लूप के रूप में स्वीकृत किए जाने का भी आग्रह किया।
मानसखण्ड परियोजना के अंतर्गत पौराणिक मंदिरों से जुड़ी 508 किमी लंबाई की 20 सड़कों के अपग्रेडेशन हेतु धनराशि स्वीकृत करने, एनएच-109 के पुनः संरेखण के बाद अतिरिक्त व्यय की पूर्ति हेतु अनुरोध किया। साथ ही एनएच-07 पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के साथ मेट्रो कॉरिडोर के लिए ₹110 करोड़ की अतिरिक्त सहायता दिए जाने सहित अन्य आवश्यक कार्यों हेतु स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी आग्रह किया।
सभी परियोजाओं हेतु सकारात्मक आश्वासन देने हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक आभार !