स्टेडियम मोड़ से मानपुर रोड एवं नागनाथ मंदिर होते हुए जसपुर रोड तक के मार्ग का नाम गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब मार्ग

0
6

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने प्रदेश के विकास की दूरदर्शी सोच और काशीपुर के विकास के प्रति सदैव तत्पर रहने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काशीपुर की सनातनी जनता की भावनाओं के अनुरूप गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, डॉ भीमराव अंबेडकर और स्वर्गीय कैलाश गहतोडी के नाम पर तीन सड़कों का नाम रखे जाने का विनम्र अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में महापौर श्री बाली ने कहा है कि काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम मोड़ से मानपुर रोड एवं नागनाथ मंदिर होते हुए जसपुर रोड तक के मार्ग का नाम गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब मार्ग तथा चैती चौराहा से शुगर मिल जाने वाले मार्ग का नाम भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर और चीमा चौराहे से कुंडेश्वरी को जाने वाले रोड का नाम स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोडी जी के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान करने की अपार अनुकंपा करें क्योंकि गुरुद्वारा ननकाना साहिब जहां एक ओर हमारी उच्च धार्मिक भावनाओं का ध्योतक है वही भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमारे लिए एक आदर्श और पूजनीय है वही स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र गहतोडी उत्तराखंड की राजनीति में त्याग समर्पण और धार्मिक तथा सामाजिकता के पुरोधा रहे हैं। उक्त मार्गों का नाम बदलने हेतु सिख संगत, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति, व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट तथा गिरीताल क्षेत्र की जनता एवं स्थानीय पार्षद उक्त मार्गो के नाम परिवर्तित किए जाने की निरंतर मांग कर रहे हैं अतः उक्त मार्गों का नाम इनके नामों पर रखने से जहां एक ओर गुरुद्वारा ननकाना साहिब डॉ भीमराव अंबेडकर और कैलाश गहतोडी जी का सम्मान बढ़ेगा वही ऐतिहासिक धार्मिक और राजनीतिक आस्था के प्रतीक स्वरूप मार्गो का नाम जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप किए जाने से सनातनी व्यवस्था में आपके प्रति विश्वास और विकल्प रहित संकल्प का सर्व समाज में और अधिक प्रगाढ़ रूप से मजबूती का एहसास होगा और आपके द्वारा देव तुल्य जनता को प्रफुलित होने का अवसर प्रदान करते हुए इस काल खंड को युगों युगों तक अविस्मरणीय बनाए रखने हेतु आपका आशीर्वाद मिलेगा।

 

उल्लेखनीय है कि बीती 18अप्रैल को भी महापौर श्री बाली ने काशीपुर की सनातनी जनता की भावनाओं के अनुरूप देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री धामी को उनके आवास पर काशीपुर क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा के दौरान दिए गए पत्र में काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग को रामबाग, थाना साबिक को वासुदेव नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी को सूर्यसैन नगर, सरवरखेड़ा को लक्ष्मण नगर, बाबरखेड़ा को हरी नगर तथा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे को मां बाल सुंदरी देवी चौक, टांडा तिराहे को चौधरी चरण सिंह चौक, मंडी तिराहे को भगवान महावीर चौक, और रामनगर बाजपुर रोड बाईपास को भगवान चित्रगुप्त मार्ग, चीमा चौराहे को महाराजा अग्रसेन चौक, तथा जसपुर रोड पर स्थित चैती तिराहे को भगवान परशुराम चौक के नाम पर करने का अनुरोध किया था।