टी0डी0सी0 के पुर्नउथान के सम्बन्ध में मैकेन्जी के साथ आवश्यक बैठक

0
6

रूद्रपुर 29 अप्रैल, 2025-  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में तराई बीज एवं विकास निगम (टी0डी0सी0) के पुर्नउथान के सम्बन्ध में मैकेन्जी के साथ आवश्यक बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में निगम में वर्तमना में किये जा रहे सुधारों एवं भविष्य में निगम को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गयी। मैकेन्जी के प्रतिनिधि रचित राणा द्वारा प्रस्तुतिकरण (प्रजेन्टेशन) दिया गया।

जिलाधिकारी ने टी0डी0सी0 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निगम को अपने परिचालन व्ययों में कमी कर के तथा व्यवसाय में यथा सम्भव वृद्धि करते हुए लाभप्रदत्त की स्थित प्राप्त की जाय। उन्होने कहा कि नये उत्पादों के लिये विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कृषि विश्वविद्यालयों व संस्थानों से सहयोग प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि बीजों की मांग का सही पूर्व आकंलन हेतु भी विपणन विभाग द्वारा कार्य किया जाए साथ ही विधायन की अतिरिक्त उपलब्ध क्षमता का व्यवसायिक उपयोग भी किया जाए। उन्होने कहा कि उत्पादों का निगम मे सीमित फसल प्रजातियों के स्थान उत्पाद विविधीकरण पर जोर दिया जाए एवं एफ०पी०ओ० की सहभागिता बढाई जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं/धान जैसी प्रमुख फसलों का विपणन नजदीकी राज्यों जैसे-उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा मे बढाया जाए व नेपाल तथा अन्य देशों मे जहाँ सम्भावानाऐं हो बीज का निर्यात भी किया जाए। विभिन्न फसलों के संकर बीज के विपणन के अधिक प्रयास किए जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टी0डी0सी0 डॉ0 अभय सक्सेना, मैकेन्जी संस्था से रचित राणा, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डॉ0 दीपक पाण्डे, जी0सी0 तिवारी, डॉ0 सीएस नेगी, डॉ0 अनिशुल रहमान, दिगम्बर प्रसाद, नकुल जोशी, डॉ0 रजनीश आदि मौजूद थे।

——————————