श्री चैती मेले का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार व ध्वजा फहरा कर शुभारंभ

0
88

उत्तराखण्ड

30 मार्च 2025

आज श्री चैती मेले का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार व ध्वजा फहरा कर शुभारंभ

काशीपुर। चैत्र नवरात्र के आरंभ होने पर उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी के चैती स्थित मंदिर परिसर में लगने वाले चैती मेले का आज वैदिक मंत्रोच्चार व ध्वजा फहरा कर शुभारंभ हो गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ऐतिहासिक चैती मेला विधिवत शुरू किया गया। मेले का शुभारम्भ मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास कुमार अग्निहोत्री और पूर्व विधयक प्रत्यासी एनसी बाबा, सांसद अजय भट्ट, विधयक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली व अन्य अतिथियों ने सयुक्त रूप से माँ बाल सुन्दरी का ध्वज पताका लहराकर किया। बतादें की आज से शुरू हुआ मेला आगामी 27 अप्रैल तक चलेगा। जिसको लेकर खुद मेला समिति ने अपनी सभी तैयारियाँ पूरी कर दी है। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की समस्याओ का सामना न करना पड़े। यहां चैती परिसर में हर वर्ष एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमे क्षेत्रा के अलावा विभिन्न राज्यों से करोड़ो भक्त अपनी अटूट आस्था को लेकर हर साल माँ बाल सुंदरी के मंदिर में आते है, जहाँ पर उनकी सभी मुराद पुरी होती है। इस बार प्रशासन ने पुरे मेले में सीसीटीवी ऐतिहासिक चैती मेले का विध्ािवत पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ कैमरे लगाये गए है जिनसे हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। और खासतौर पर महिलाओ के साथ कोई छेड़खानी ना हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने सादी वर्दी में भी महिला पुलिस को तैनात किया है। इस दौरान मनोज पाल, पूर्व मेयर उषा चौधरी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, रवि पाल, संजय चतुर्वेदी, विमल गुड़िया, सुखदेव सिंह नामधरी, लवीश अरोरा, विकल्प गुड़िया, तेजवीर सिंह चौहान, उमेश जोशी एडवोकेट, राजेंद्र शर्मा, रवि पाल, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला आदि समेत पंड़ा परिवार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।