उत्तराखंड। सीएम धामी मुख्य सेवक सदन में नंदा गौरा योजना के पात्र 40504 लाभार्थियों को 172 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए।
नवरात्रि के शुभ अवसर से पूर्व प्रदेश की बेटियों के खातों में भेजी गई यह राशि निश्चित रूप से उन्हें सशक्त और समृद्ध बनाने में अहम साबित होगी। हमारी सरकार प्रदेश की मातृशक्ति के उत्थान के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। नंदा गौरा योजना से बड़ी संख्या में राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं।