लोगी कला के प्राचीन चामुंडा शिव मंदिर पर एक दिवसीय रासलीला का आयोजन

0
199

उत्तर प्रदेश ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद से हरिश्चंद्र शर्मा की रिपोर्ट

ठाकुरद्वारा। जनपद मुरादाबाद के ग्राम लोगी कला के प्राचीन चामुंडा शिव मंदिर पर एक दिवसीय रासलीला का आयोजन किया गया रासलीला वृंदावन से आए श्री हरि बोल गौरांग कृष्ण रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा अति सुंदर रूप से भगवान श्री कृष्ण सभी बाल लीलाओं को दर्शाया गया जैसे माखन चोर मटकी फोड़ आदि साथ ही भगवान के 10 अवतार सुंदर कथा सुनाते हुए झांकियां रूप में दर्शन कराए गए जैसे नरसिंह अवतार भगवान परशुराम अवतार भगवान वामन अवतार बरसाने की लठमार होली एवं फूलों वर्ष फूलों की होली अति सुंदर रूप से दिखाई गई रासलीला के दौरान मंदिर परिसर में मंदिर के महंत रवि नाथ महाराज जी नरोरा स्थित श्री श्री 108 श्री चेतन देव आश्रम के गुरु श्री अशोक कुमार भारद्वाज बाबू सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से तरुण राजपूत खंड संपर्क प्रमुख Surje Nagar खंड ओमेंद्र चौहान जिला संपर्क प्रमुख मुरादाबाद उमेश चौहान देवेंद्र चौहान एवं समस्त ग्रामीण वासी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद से हरिश्चंद्र शर्मा की रिपोर्ट