सिडकुल थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोेह का पर्दाफाश किया

0
18

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोेह का पर्दाफाश किया है। गिरोेह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया । आरोपियों के कब्जे से 9 दुपाहिया वाहन बरामद किये गये।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रिषभ निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल ने अपनी मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। ऋषभ की चोरी हुई मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिये गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई। मंगलवार को छापेमारी के दौरान गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा गया। पकड़े गये आरोपियों में सौरभ कुमार (24) निवासी ग्राम अंबेडकर नगर, सोहेल (21) निवासी ड्रीमलैंड कॉलोनी, राहिल (20) निवासी ड्रीमलैंड कॉलोनी, और हर्ष यादव (21) निवासी काली मंदिर चौक, बहादराबाद शामिल हैं। जिनकी निशांदेही पर 8 मोटर साइकिलें व 1 स्कूटी बरामद की गई।