आपदा प्रबंधन विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा हेल्पलाइन नं0 जारी किये

0
18

रूद्रपुर, 29 जनवरी, 2025 सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखंड सरकार विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार 29 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ के कारण कुछ लोगों के घायल तथा मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस भगदड़ के कारण उत्तराखंड के प्रभावित श्रद्धालुओं/व्यक्तियों की प्रत्येक प्रकार की सहायता किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आपदा प्रबंधन विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा हेल्पलाइन नं0 जारी किये जा रहे हैं।

श्री सुमन ने बताया कि किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हेल्पलाइन मोबाइल नं 8218867005 व 9058441404 तथा दूरभाष नं. 0135-2664315 है, जबकि टोल फ्री नं. 1070 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस क्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस भगदड़ के कारण महाकुंभ क्षेत्र प्रयागराज में यदि जनपद के कोई श्रद्धालु/व्यक्ति किसी भी प्रकार से प्रभावित हुए हों अथवा किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहते हों तो राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा संचालित उक्त हेल्पलाइन नं. पर सम्पर्क कर सकते है।

————————————————