शूटिगं ट्रैप एण्ड स्केट की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

0
22

रूद्रपुर 28 जनवरी 2025  सचिव समाज कल्याण एवं नोडल 38वें राष्ट्रीय खेल जनपद उधमसिंह नगर डॉ0 नीरज खैरवाल ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में आयोजित होने वाले शूटिगं ट्रैप एण्ड स्केट की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होेने कार्यदायी संस्था को 30 जनवरी तक सिविल व निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक शूटिगं ट्रैप एण्ड स्केट प्रतियोगिताए आयोजित होनी है। इसलिए सिविल निर्माण कार्य को आगामी दो दिन में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें ताकि शूटिंग प्रतियोगिताए हेतु अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा सकें।

नोडल अधिकारी श्री खैरवाल ने शूटिंग स्थल का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही खिलाड़ियों के भोजन व्यवस्था हेतु हैंगर में व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पाण्डेय, शूटिंग व्यवस्था देख रहे अशोक मित्तल, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद थे।

————————————————–