कांग्रेस प्रत्याशी दो-दो नावों में सवार: शोभित गुड़िया 

0
52

कांग्रेस प्रत्याशी दो-दो नावों में सवार: शोभित गुड़िया

काशीपुर ।कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वरिष्ठ युवा नेता शोभित गुड़िया ने कहा है कि दीपक बाली की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता और जनता का उनके प्रति एकतरफा रुझान को देखकर कांग्रेस नेता अपने प्रत्याशी को चुनाव हारता देख बौखला गए हैं और अनर्गल बयान बाजी पर उतर आए हैं।

 

जो नेता आज दीपक बाली को पैराशूट उम्मीदवार बता रहे हैं वह खुद भी तो 2012 और 2017 में पैराशूट उम्मीदवार रहे हैं। उससे पहले वह खुद समाजवादी पार्टी में थे और समाजवादी पार्टी से जसपुर से विधानसभा का चुनाव लड़े थे। क्या वें उस समय पैराशूट उम्मीदवार नहीं थे। जसपुर ही नहीं काशीपुर की जनता भी उन्हें दो-दो बार नकार चुकी है। अब यह छुटे हुए वें कारतूस हैं जो केवल अनर्गल ब्याज बाजी करने लायक है। आज उन्हें दीपक बाली जो काशीपुर में ही पैदा हुए हैं और पढ़े हैं और जनता के बीच रहकर उसकी सेवा की है वे दीपक वाली उन नेताजी को पैराशूट नजर आ रहे हैं। शर्म की बात तो यह है कि जिस कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नेताजी बयान बाजी कर रहे हैं वहीं उन्हें पैसा कमाने के लिए चुनाव लड़ने वाला बता चुके हैं। काशीपुर की सम्मानित और बुद्धिजीवी जनता इन नेताजी के बहकावे में नहीं आएगी और उसे पता है कि केंद्र और प्रदेश में सत्ता भाजपा की है लिहाजा नगर निगम की स्थानीय सरकार भी भाजपा की ही बनाने से यहां का बेहतर विकास होगा और जो कांग्रेस प्रत्याशी दो-दो नावों में सवार है और भाईजान और भाई साहब की राजनीति कर रहे हैं उन्हें जनता 23 जनवरी को नकारने जा रही है।